HEADLINES

ईडी ने अमेरिका से लौटे व्यक्ति से जब्त किए 60 हजार अमेरिकी डॉलर

नई दिल्ली, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिका से दिल्ली होते हुए वडोदरा एयरपोर्ट पर उतरे एक व्यक्ति से 60 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 50 लाख रुपये) जब्त किए हैं। हालांकि, व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर अमेरिका से दिल्ली होते हुए वडोदरा हवाई अड्डे पर उतरे एक व्यक्ति से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के 60 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि गुजरात के वडोदरा में उस व्यक्ति के आवास पर तलाशी ली गई। हालांकि, ईडी ने उस व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

ईडी ने कहा कि विदेशी मुद्रा रखने के आरोपी व्यक्ति ने शुक्रवार को अमेरिका से अमेरिका से दिल्ली पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों को विदेशी मुद्रा के बारे में जानकारी नहीं दी थी। लेकिन, जब वह व्यक्ति दिल्ली से दूसरे उड़ान के जरिए वडोदरा पहुंचा तो उसे रोक लिया गया और जांच के दौरान उसके बैग से 60 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 50 लाख रुपये) बरामद किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर/आकाश

Most Popular

To Top