HEADLINES

ईडी बोली : शाहजहां के हर एक दुष्कर्म में शामिल हैं बंगाल के मंत्री

ED vs Court  1

कोलकाता, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत को बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शेख शाहजहां के अवैध रूप से भूमि-कब्जाने से हासिल का लाभ का एक हिस्सा राज्य मंत्रिमंडल के कुछ प्रभावशाली सदस्यों को भी मिला।

ईडी के वकील ने अदालत को यह भी बताया कि अवैध रूप से अर्जित धन से अत्याधुनिक हथियारों की खरीदारी भी की गई।

एजेंसी का दावा है कि पिछले सप्ताह संदेशखाली में शाहजहां के एक करीबी सहयोगी के घर से सीबीआई और एनएसजी के संयुक्त टीम ने अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद, बम आदि की बरामदगी की। सोमवार को, ईडी के वकील ने अदालत को यह भी बताया कि शाहजहां ने सरकारी परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निविदाओं में हेरफेर करने में भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया।

ईडी के वकील ने विशेष अदालत को बताया कि शाहजहां ने अपने करीबियों को ठेके दिलाने के लिए निविदा प्रक्रिया में हेरफेर किया। शाहजहां को विशेष अदालत में पेश किए जाने के दौरान मीडियाकर्मियों ने उससे संदेशखाली से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की बरामदगी के बारे में सवाल किया, लेकिन उसनेे इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top