HEADLINES

शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में ईडी कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान

पेपर लीक प्रकरण में ईडी कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान

जयपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय मामलों की विशेष अदालत ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 पेपर लीक प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पांच आरोपितों के खिलाफ पेश मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रसंज्ञान लिया है। ईडी ने पांच आरोपितों पुखराज, पीमाराम, सुरेश कुमार, विजय डामोर और अरुण शर्मा के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2022 के तहत पूरक अभियोजन शिकायत पेश की थी।

ईडी को जांच में पता चला कि इन आरोपितों की आरपीएससी की ओर से दिसंबर, 2022 में आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने में भूमिका है। ईडी ने पूर्व में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए थे। इसके साथ ही ईडी ने अन्य आरोपित बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा सहित अन्य की अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से कुर्क किया था।

(Udaipur Kiran) /पारीक/संदीप

Most Popular

To Top