Madhya Pradesh

शहडोल संसदीय क्षेत्र से संवीक्षा में सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य

अनूपपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल (अ.ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के द्वारा अभ्यार्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संवीक्षा की गई। इस दौरान सभी 10 निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य पाये गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चा्त अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top