CRIME

शिक्षिका के दिलेरी से कोढ़ा गैंग के दो झपटमार धराए, किया पुलिस के हवाले

पुलिस हिरासत में बदमाश
पुलिस हिरासत में बदमाश

भागलपुर, 04 मई (Udaipur Kiran) । बैंक से पैसा निकासी कर घर जाने के क्रम में लोगों से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो बाइक सवार बदमाशों को शनिवार को शिक्षिका नीतू कुमारी और लोगों की दिलेरी से पकड़ लिया गया। बदमाशों को पड़कर पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना के संबंध में मध्य विद्यालय गोराडीह की शिक्षिका नीतू कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सहकर्मी शिक्षक निक अग्निहोत्री के साथ एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपया लेकर जा रही थी। उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो पैदल ही किसी मैकेनिक के यहां जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन कर भागने का प्रयास किया लेकिन उनकी जोरदार पकड़ के कारण बदमाश असफल हो गया। भागने के प्रयास में बाइक सवार की बाइक उलट गई और वे लोग पैदल ही गौशाला के पीछे बगीचे की तरफ भागने लगे। इसी क्रम में शोर मचाने पर वहां के स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दोनों बाइक सवार झपटमारों को पकड़ लिया।

पुलिस को दोनों ने अपनी पहचान कोढ़ा गैंग के ज़ुबरगंज निवासी रामू यादव के पुत्र प्रकाश यादव और धर्मेंद्र यादव के पुत्र सोमियाल यादव के रूप में बताई। दोनों झपटमारों के पास से दो मोबाईल, दो मास्टर चाबी तथा खुजली वाला पाउडर तथा एक उजले रंग का अपाची गाड़ी बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran) /बिजय

/चंदा

Most Popular

To Top