RAJASTHAN

जैसलमेर में गर्मी के तेवर तीखे होने से दिन व रात के पारे में हुआ इजाफा, अब बारिश की संभावना

जैसलमेर में गर्मी के तेवर तीखे होने से दिन व रात के पारे में हुआ इजाफा, अब बारिश की संभावना

जैसलमेर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं। गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। हालांकि बादलों के आने के बाद भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ। गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि जैसलमेर में इन दिनों भीषण गर्मी का असर बरकरार है। गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकली और दोपहर में भीषण गर्मी से लोग परेशान नजर आए। बुधवार को दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। दिन और रात के पारे में 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर रहा।

जैसलमेर में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग घरों से दोपहर के समय कम निकल रहे है। लोग सिर्फ जरुरी काम के लिए ही निकल रहे है। 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान मेघ गर्जन, बिजली की कड़कड़ाहट, बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/संदीप

Most Popular

To Top