HEADLINES

पूछताछ के लिए ‘ड्रग किंगपिन’ जाफर सादिक दिल्ली से चेन्नई लाया गया

चेन्नई (तमिलनाडु), 18 मार्च (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी सोमवार को ड्रग किंगपिन जाफर सादिक को दिल्ली से चेन्नई लेकर आए हैं। जांचकर्ताओं की टीम सुबह से ही एनसीबी जोनल कार्यालय में उससे पूछताछ कर रही है। उसे सैंथोम में अरुलानंदम स्ट्रीट स्थित उसके घर या पेरुंगुडी में उसके गोदाम में भी ले जाया जा सकता है।

तमिल फिल्म निर्माता और डीएमके से निष्कासित जाफर सादिक ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में मल्टी-ग्रेन मिक्स और कसा हुआ नारियल के साथ मिश्रित 2000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों को विदेशों में तस्करी करने में मास्टर ब्रेन के रूप में काम किया था। एनसीबी ने जाफर को 9 मार्च को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। वह लगभग तीन सप्ताह से भूमिगत था।

एनसीबी के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण उसके सहयोगियों को फरवरी में दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था। जब सादिक भाग रहा था तो अदालत के आदेश से एनसीबी टीम ने सैंथोम में उसकी अनुपस्थिति में उसके घर का ताला तोड़ कर तलाशी ली थी।

(Udaipur Kiran) / डॉ आर. बी. चौधरी

Most Popular

To Top