RAJASTHAN

26 साल बाद सपना पूरा : दौसा-गंगापुर सिटी ट्रेन गुजरी राजस्थान की सबसे लंबी सुरंग से

26 साल बाद सपना पूरा : दौसा-गंगापुर सिटी ट्रेन गुजरी राजस्थान की सबसे लंगी सुरंग से

दौसा, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । दौसा से गंगापुर सिटी ट्रेन का सपना पूरा हो गया है। 26 साल पहले इस ट्रेन को स्वीकृत किया गया था। आखिर रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ और शनिवार को सांसद जसकौर मीणा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात ये कि इस रूट (दौसा-गंगापुर सिटी) पर डीडवाना से इंदावा तक जर्मन तकनीक से बनी राज्य की सबसे लंबी सुरंग भी है। यह 2150 मीटर लंबाई वाली सुरंग प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) दिनांक 16.03.24 से अजमेर से 07.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन व 09.50 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे दौसा होते हुए 14.00 बजे गंगापुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) दिनांक 16.03.24 से गंगापुर सिटी से 15.00 बजे रवाना होकर 17.35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

पहली बार आठ डिब्बों की डेमो ट्रेन का संचालन किया गया है। यह ट्रेन दौसा से 11 स्टेशनों पर ठहराव के साथ 95 किलो मीटर का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा करेगी। पहले यह ट्रेन अजमेर से दौसा तक ही चलती थी। अब इसका विस्तार कर गंगापुर सिटी जिले तक बढ़ाया है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

शनिवार को सुबह 11.15 बजे सांसद जसकौर मीणा व डीआरएम विकास पुरवार ने डेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के संचालन के लिए साल 1996-97 में कार्य शुरू हुआ था। इसे पूरा होने में 26 साल लग गए। यह ट्रेन सुबह 11:15 बजे दौसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होकर 11 स्टेशनों पर रुकने के बाद गंगापुर सिटी दोपहर 2 बजे पहुंची।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे ने अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) का दौसा-गंगापुर सिटी स्टेशन तक विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमो रेलसेवा शनिवार से अजमेर से सुबह 7 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 9:45 बजे आगमन व 9:50 बजे प्रस्थान कर 11:05 बजे दौसा होते हुए दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमो रेलसेवा गंगापुर सिटी से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5:35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 7 बजे आगमन व 7:05 बजे प्रस्थान कर रात 11:15 बजे अजमेर पहु़ंचेगी।

राजस्थान में लंबी रेल सुरंगें

राजस्थान में सबसे रेल सुरंग डीडवाना-इंदावा है, इसकी लंबाई 2150 मीटर, चौड़ाई 5.20 मीटर और ऊंचाई 6.15 मीटर है। इसके अलावा देबारी सुरंग (चित्तौड़गढ़- उदयपुर के बीच) की लंबाई 750 मीटर है। कामली घाट (राजसमंद) में मावली फर्स्ट- मारवाड़ मीटर गेज ट्रैक पर सुरंग की लंबाई 500 मीटर है और कामली घाट (राजसमंद) में ही मावली सेकेंड -मारवाड़ मीटर गेज पर स्थित सुरंग की लंबाई 300 मीटर है। हालांकि देश की सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल (जम्मू-कश्मीर) है। इसकी लंबाई 11 किमी है। दौसा गंगापुर सिटी के बीच 6 क्रॉसिंग स्टेशन और 5 फ्लैग स्टेशन हैं। इनमें बनियाना, सलेमपुरा, लालसोट, मंडावरी, बामनवास, खुटला क्रॉसिंग स्टेशन हैं। जबकि नांगल राजावतान, डिडवाना, बिनोरी, पिपलाई, उदईकलां में फ्लैग स्टेशन हैं। 95 किलोमीटर के इस सफर में 10 बड़े व 82 छोटे ब्रिज भी आते हैं। पूरा ट्रैक विदेशी तकनीक से तैयार किया गया है।

(Udaipur Kiran) /राजीव/संदीप

Most Popular

To Top