RAJASTHAN

पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको संकल्पित होकर पूरा करेंगे: डॉ. पूनियां

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष 

जयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हरियाणा भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम तो वह कार्यकर्ता हैं, कर्तव्यपथ पर जो भी मिला, यह भी सही वो भी सही, पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको निश्चित रूप से पूरा करेंगे, संकल्पित होकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है उसके लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का आभार- अभिनंदन व्यक्त करता हूं। हरियाणा भाजपा के लिए एक फरटाइल लैंड है, लगभग साढ़े नौ वर्षों से वहां हमारी पार्टी की सरकार है, जो अच्छा शासन दे रही है, हर वर्ग की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार की ऐसी बहुत सारी जनहित की नीतियां हैं, जिनसे हरियाणा का जनजीवन बदला है, लोगों के जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां धरातल पर मजबूती से लागू हुई हैं, हरियाणा सहित समस्त उत्तर भारत की जनता नेशनल एजेंडे पर वोट करती है, राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान करती है, इत्तेफाक रखती है राम मंदिर के निर्माण से, अनुच्छेद 370 के निस्तारण से, सीएए के लागू होने से।

मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा का जनमानस राज्य और देश के मुद्दों पर भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा है, हरियाणा में अच्छा संगठन धरातल पर काम करता है, अरसे से मैं हरियाणा और वहां के लोगों से वाकिफ हूँ, मेरी पूरी कोशिश रहेगी की कार्यकर्ताओं और नेताओं के समन्वय से वहां हम सकारात्मक और अच्छे परिणाम देंगे। पिछले वर्षों में हरियाणा में भाजपा लगातार मजबूत हुई है, हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक अच्छा पारदर्शी और शुचिता वाला शासन दिया है।

पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में वैचारिक मुद्दों का समाधान किया और बुनियादी विकास किया, इसलिए हरियाणा की धरती विचार के लिए उर्वरक है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम पिछली बार हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीते थे, इस बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी 10 लोकसभा सीटें जीतें, इसके लिए हरियाणा के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता को साथ लेकर एक अच्छी रणनीति के साथ सभी 10 सीटें भाजपा जीतेगी और देशभर में भाजपा का 400 पार सीटों का संकल्प भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा की जनता नेशनल एजेंडे पर, राष्ट्रवाद पर और देश के मुद्दों पर मत व्यक्त करती है, इस बार भी जब हम भविष्य के वोट के लिए जाएंगे, 2047 के विकसित भारत के संकल्प की तरफ जाएंगे तो उसमें हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। एक कार्यकर्ता के नाते अपने परिश्रम से और अपने बुद्धि कौशल से हरियाणा भाजपा के विजय संकल्प लिए जो दे पाऊंगा, पूरी कोशिश करूंगा।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top