Uttar Pradesh

कन्नौज: मेडिकल के छात्र-छात्राओं का डीएम-एसपी ने खत्म कराया धरना

कन्नौज:  मेडिकल के छात्र- छात्राओं का डीएम-एसपी ने खत्म कराया धरना

-कन्नौज मार्ग पर हो गई थी मेडिकल कॉलेज के डाक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत

कन्नौज, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटना में बुधवार की रात तिर्वा मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक की जान चली गई।चिकित्सक कपिल देव मेडिकल कॉलेज गेट की ओर से वापस कॉलेज लौट रहे थे, तभी सड़क पर कार और बाइक की भिड़ंत से हुई टक्कर के बाद सिर के बल गिरने से उनकी मौत हो गई थी।

घटना से आक्रोशित मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं घटना को लेकर आक्रोशित रहे। देर रात सड़क जाम और हंगामे के बाद एएसपी संसार सिंह, सीओ, तिर्वा कोतवाली प्रभारी के अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस के द्वारा हर संभव मदद के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया था। गुरुवार की सुबह एक बार फिर मेडिकल कॉलेज के आक्रोशित छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज में ही अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए थे। मामले को सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल और सीएमएस दिलीप सिंह की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने प्रदर्शनकारी चिकित्सक छात्र-छात्राओं से वार्ता की और उनके आक्रोश को समझा बुझाकर शांत किया। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की मांग थी कि मेडिकल कॉलेज में ही लाइब्रेरी बनवाई जाय, जिस कारण उनको कॉलेज के बाहर ना जाना पड़े। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के गेट के दोनों ओर ब्रेकर बनवाए जाएं। सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी दोनों ओर करवाई जाय। इस प्रकार अन्य मांगे प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों की मांगों को जल्द ही पूरा कराने के आश्वाशन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया। उधर, मृतक चिकित्सक डा.कपिल देव का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये कन्नौज भेजा है। यहां दिवंगत चिकित्सक के परिजन पहुंचे तो शव देखकर बेहाल हो गये।

(Udaipur Kiran) झा/मोहित

Most Popular

To Top