Uttrakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी।

गोपेश्वर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को जिला सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी दलों से जनपद में सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसके दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों की निर्वाचन व्यय की निगरानी भी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी दल चुनावी रैली और अन्य गतिविधियों को संचालित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों की ओर से सरकारी, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों पर बैनर पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। निजी भवनों के भवन स्वामियों से अनुमति लेना आवश्यक होगा। सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों एवं मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे में किसी प्रकार का कार्यालय नहीं खोला जाएगा। चुनाव प्रचार में नाबालिग बच्चों से किसी प्रकार का कार्य नहीं कराया जाएगा। रात के 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित है। चुनाव रैली, जुलूस, प्रदर्शन एवं जनसभाएं शांतिपूर्ण माहौल में कराई जाए।

बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /सत्यवान

Most Popular

To Top