Jammu & Kashmir

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में आगामी भगवान श्री परशुराम जयंती को लेकर हुई चर्चा

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में आगामी भगवान श्री परशुराम जयंती को लेकर हुई चर्चा

कठुआ 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी भगवान श्री परशुराम जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के उपाध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जबकि एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक से पहले ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नमन किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्री परशुराम जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इसी को लेकर ब्राह्मण सभा में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल वेद प्रकाश शर्मा सहित एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य ने बताया कि आगामी 10 मई को भगवान श्री परशुराम की जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगी। इससे पहले 4 मई को श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें संत सुभाष शास्त्री प्रवचन करेंगे। उन्होंने तमाम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस धार्मिक आयोजन में भाग ले जबकि परशुराम जयंती के दिन शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार शोभा यात्रा के रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्सलेन विस्तारीकरण के चलते जगह-जगह निर्माण कार्य जारी है जिसकी वजह से इस बार शोभा यात्रा का शुभारंभ ब्राह्मण सभा से होगा और सुपर बाज़ार, शाहिद चौक, कॉलेज रोड़ होते हुए परशुराम चौक से शोभायात्रा को ड्रीमलैंड पार्क की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं ड्रीमलैंड पार्क से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर, शहीद कैप्टन सुनील चौधरी चौक, ओल्ड बस स्टैंड, जराई चौक से होते हुए वापस ब्राह्मण सभा में सम्पन्न होगी। इसी बीच उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों के विचार सुनने के बाद ब्राह्मण समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे लाने के लिए आह्वान किया। इसी के साथ साथ आगामी परशुराम जयंती को लेकर भी ब्राह्मण समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित करने के लिए आह्वान किया गया। इस बैठक के दौरान राजेंद्र शर्मा अजय, रविंदर शर्मा बिट्टू, सुरेंद्र मेहता, इंद्रेश्वर शर्मा, प्रो राममूर्ति शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, स्वर्ण शर्मा, राकेश शर्मा, मनुज केसर, सचिन खजुरिया, कौशल शर्मा, सुभाष शर्मा सहित अन्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top