BUSINESS

डायरेक्ट सेलिंग भी देश की अर्थव्यवस्था में दे रहा है योगदान: पीयूष गोयल

कार्यक्रम को संबोधित करते पीयूष गोयल एवं अन्‍य
कार्यक्रम को संबोधित करते स्‍मृति ईरानी एवं अन्‍य

बोले खंडेलवाल-अगले दो साल में सवा लाख करोड़ का होगा डायरेक्ट सेलिंग कारोबार

नई दिल्ली, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता, खाद्य एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस भी देश की अर्थव्यस्था में योगदान दे रहा है। गोयल ने कहा कि आजादी के सौ साल पूरे होने पर 2047 में देश में सभी तरह की सुख-सुविधाएं सबको उपलब्ध हों। गोयल ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में विराट महिला उद्यमी सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफडीएसए) और एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटीज ऑफ इंडिया (एडीएसईआई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन में हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही मायने में राम राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा।

इससे पहले केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने स्टेडियम में मौजूद लखपति महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में एफडीएसए और एडीएसईआई भी 31 हजार करोड़पति दीदी बनाएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें, ताकि प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा हो। स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।

इस अवसर पर चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी और कारोबारी संगठन कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वाणिज्य एवं उपभोक्ता और खाद्य मामलों के मंत्री के डायरेक्ट सेलिंग से संबंधित नियम और कानून बनाने में मदद करने से 16 हजार करोड़ रुपये का यह कारोबार आज 25 हजार करोड़ रुपये का हो गया है, जो आने वाले दो साल में सवा लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। इस अवसर पर लखपति महिला उद्यमियों को गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा नई दिल्ली में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में देश के अधिकांश राज्यों की करीब 25 हजार लखपति दीदी महिला उद्यमियों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “धन्यवाद मोदी जी“ जयघोष किया।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top