Uttar Pradesh

वृंदावन : फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए मध्य प्रदेश के श्रद्धालु

अस्पताल मेंं भर्ती मरीज 

सड़क किनारे खोमचे पर खाने से मध्य प्रदेश से आए दल के सदस्य हुए बीमार

मथुरा, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वृंदावन धार्मिक नगरी में दूषित पेयजल और खाद्य पदार्थ सेवन करने से छह से अधिक श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिन्हें स्थानीय सौ शैय्या अस्पताल में गुरुवार इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के गांव तवा काठी से 18 श्रद्धालुओं का समूह रविवार की सुबह वृंदावन के गौशाला नगर स्थित नित्यानंद आश्रम पहुंचा। बुधवार की शाम श्रद्धालुओं ने नगर निगम चौराहे पर सड़क किनार खड़े खोम खोमचों से खरीदकर खाद्य पदार्थों का सेवन किया। साथ ही वहां लगे नल से पानी भी पीया। इसके बाद देर रात करीब एक बजे समूह में से नौ लोगों को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर उनके साथियों ने सभी रोगियों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हें मौजूद चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार मुहैया कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जहां दो लोगों को तुरंत डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं असीम राय, मेघा कराती, मंजू राय, मंजू डाकुआ, रानी राय, आरती मिस्त्री, प्रभाती सरकार का उपचार चल रहा है।

(Udaipur Kiran) /महेश/आकाश

Most Popular

To Top