Uttar Pradesh

लोनिवि मुख्यालय पर जूनियर इंजीनियर की योग्यता को लेकर प्रदर्शन

लोनिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन

लखनऊ, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । उप्र लोक निर्माण विभाग में पांच प्रतिशत कोटे वाली जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती में पॉलिटेक्निक धारक लोगों को शामिल किये जाने पर बीटेक डिग्री धारक छात्रों ने प्रदर्शन किया। बीटेक छात्रों ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए योग्यता का विषय उठाते हुए मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

बीटेक धारक छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे कर पुलिसकर्मियों को बुलाया। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपने हिरासत में लेकर वहां से रवाना किया। प्रदर्शनकारी छात्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर के पद पर पॉलिटेक्निक किये लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें बीटेक छात्रों को भी शामिल करना चाहिए।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि यूपीएसएसएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर जूनियर इंजीनियर बनाये जाते हैं। जिसमें बीटेक वालों को शामिल किया जाना चाहिए। जिससे जूनियर इंजीनियर पद पर बाहर से बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र भी शामिल हो सके।

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि शासन स्तर से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों में ही पांच प्रतिशत कोटा दिया गया है। जो कर्मचारी पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास करेंगे, उन्हें पांच प्रतिशत कोटा में जूनियर इंजीनियर बनने का मौका मिलेगा। जिसमें बाहर से शिक्षा लेकर आये छात्र शामिल नहीं हो सकते है।

(Udaipur Kiran) / शरद/राजेश

Most Popular

To Top