HEADLINES

दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सशक्त : उप-राज्यपाल

 उप-राज्यपाल वीके सक्सेना

नई दिल्ली , 01 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्कूलों में बम मिलने की सूचना बुधवार की सुबह जैसे ही फैली पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल पहुंचे, जहां आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना मिलने पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश करेंगे।

उप-राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं, वे बस इतना ही कहना चाहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।

उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि सूचना के बाद दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक इकाइयां भी काम कर रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह दर्जनभर से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इन शिक्षण संस्थाओं को यह चेतावनी ई-मेल से दी गई।

स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने यह भी कहा है कि ईमेल कई स्कूलों को मिले हैं। कुछ अस्पतालों को भी कल ये ईमेल मिले हैं। गहन जांच चल रही है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और फायर टेंडर यहां मौजूद हैं…भले ही यह एक फर्जी कॉल हो। हम जोखिम नहीं उठा सकते। हम जांच करेंगे।

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top