Delhi

रामनवमी के जुलूस और शोभा यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनवमी के अवसर पर बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्रा और जुलूस निकाले जाएंगे। इसको लेकर उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस के आला अफसरों से लेकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जिले के अति संवदेनशील माने जाने वाले सीलमपुर, ब्रह्मपुरी और वेलकम इलाकों के अलावा जिले के अन्य दूसरे इलाकों में लोकल स्तर पर 749 स्थानीय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और हर छोटी बड़ी गतिविविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा और जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर उन इलाकों पर ज्यादा फोकस किया गया है जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील माने जाते हैं। इन जगहों पर हिन्दू समाज के लोगों की तरफ से रामनवमी से जुड़े कई कार्यक्रम किए जाने प्रस्तावित हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए और सुरक्षाबलों की व्यापक स्तर पर तैनाती भी की है।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि रामनवमी पर जिले में सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की गई है। अमन चैन कायम रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा बाहरी फोर्स के रूप में एक कंपनी और दो पलाटून की भी तैनाती अलग-अलग इलाकों में सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे से की गई है। स्थानीय स्तर पर 749 पुलिस पर्सनल की तैनाती की गई जिसमें खासतौर पर बीटा 1, बीटा 2 और बीटा 3 डीसीपी, 5 एसीपी, 28 इंस्पेक्टर/थानाध्यक्ष के अलावा अन्य स्तर के पुलिस स्टॉफ को तैनात किया गया है।

डीसीपी के मुताबिक उत्तर पूर्वी जिले में कुल 327 मंदिर हैं जिनमें 15 मंदिर प्रमुख हैं। तीन बड़े मंदिर ऐसे हैं, जहां रामनवमी के मद्देनजर 1000 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की उम्मीद जताई गई है। इन तीन मंदिरों में खासकर सीलमपुर का सनातन धर्म मंदिर मुख्य बाजार, ब्रह्मपुरी का मौनी बाबा मंदिर और वेलकम का श्री राम मंदिर प्रमुख रूप से शामिल हैं।

श्री राम मंदिर समिति यात्रा के महामंत्री की ओर से सूचना दी गई है कि आज जो जुलूस निकाला जाएगा, वह वेलकम और सीलमपुर थानांतर्गत इलाके से गुजरेगा। इसमें करीब 200 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। एक दूसरा जुलूस श्री राम प्रकाश सैन यात्रा के रूप में आयोजित होगा जो दोपहर को निकाला जाएगा। इसमें 500 लोगों के शामिल होने संभावना व्यक्त की गई है। यह जुलूस करावल नगर और दयालपुर थानांतर्गत इलाके में निकाला जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन ने अमन कमेटियों के साथ मीटिंग भी की है।

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने को लेकर 35 स्पेशल पिकेट भी बनाई गई हैं। 147 बाइक पर पुलिस पेट्रोलिंग , 14 इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईवीआर) की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उत्तर पूर्वी जिले में रामनवमी के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही पिछले वर्ष जहांगीरपुरी में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए यहां भी पुलिस ने कड़े इंतेजाम किए हैं।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Most Popular

To Top