HEADLINES

दिल्ली -एनसीआर के आबोहवा फिर हुई बहुत खराब, एक्यूआई स्तर 300 के पार

प्रदूषण

नई दिल्ली, 7 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार चला गया।

खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को बैठक बुलाई, जिसमें इस स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए ।

आयोग के मुताबिक दिल्ली में अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली का एक्यूआई स्तर 300 यानि ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक पहुंच गया है। पूर्ण शुष्क परिस्थितियों के तहत हवा की दिशा और गति में तेजी से बदलाव के कारण क्षेत्र में पार्टिकुलेट मैटर यानि सूक्ष्म कण हवा में रुक गये हैं।

आयोग ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्धारित विभिन्न धूल निवारण उपायों के माध्यम से विभिन्न सी एंड डी गतिविधियों, निर्माण परियोजनाओं और सड़कों, रास्तों/रास्ते के अधिकार और खुले क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाली धूल को कम करने के लिए कार्रवाई तेज करने के लिए कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top