Uttar Pradesh

दिव्यांग का शव नाले में उतराते मिला

हमीरपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । भैंस चराने गया दिव्यांग जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन गुरुवार को गांव के निकट नाले में दिव्यांग का शव उतराता हुआ मिल गया। प्रथम दृष्टिकोण से नाले में फिसल कर मौत होना बताया जा रहा है।

बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम रतौली निवासी मेवालाल विश्वकर्मा (60) पुत्र श्याम लाल दिव्यांग होने के कारण भैंस चराकर अपना जीवन निर्वाह करता था। प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी वह भैंस लेकर चराने गया था, लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को गांव के निकट सीहो नाले में एक शव होने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाला तो उसकी पहचान मेवालाल के रूप में की गई।

मृतक के भाई भरोसा लाल की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के भाई भरोसा लाल ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और बुधवार को भैंस लेकर चराने गया था। लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटा तो हमने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला और सुबह नाले में लाश मिली है। जबकि लोगों का मानना है कि मृतक के एक हाथ नहीं था और शौच के लिए नाले में गया होगा, जिसके बाद फिसल कर नाले में चला गया होगा और तैर नहीं पाने के कारण डूबने से मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) /पंकज//विद्याकांत

Most Popular

To Top