Haryana

जींद: खेतों में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

जींद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । बुधवार को गांव करसोला के खेतों में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में रुपयों के लेन-देन को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप भी लगाए गए हैं।

जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव करसोला निवासी अजय ने बताया कि उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय विजयपाल दिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार को उसने खेतों में जा कर पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। विजयपाल की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा हुआ था कि मेरी मरने की वजह सुनील तोता, प्रदीप गोहाना, संजय कन्हेली व अनिल हुड्डा है। जिनसे मेरे भाई का लेनदेन था। ये मेरे भाई विजयपाल का हिसाब-किताब नहीं दहे रहे थे। जिनकी वजह से मेरे भाई विजयाल ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मृतक विजयपाल नौ जनवरी 2021 के एक मामले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित था और अदालत में पेश नही होने पर आरोपित को भगौड़ा घोषित किया गया था। नौ जनवरी 2021 को जुलाना के वार्ड 12 निवासी अंकित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पिता रामधारी को करसोला गांव निवासी विजय ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। रामधारी ने करसोला गांव में आरोपित के घर में बने तुड़े के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मृतक विजय कई बार कोर्ट में पेश नही हुआ तो कोर्ट ने आरोपित को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसोला गांव के पास खेतों में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक एक मामले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित था। बुधवार को कोर्ट में पेश होने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top