Haryana

पलवल : स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का डीसी नेहा सिंह ने किया निरीक्षण

Palwal: Deputy Commissioner Neha Singh inspected the strong room and counting center

पलवल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में तमाम सुव्यवस्थित प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। स्ट्रांग रूम के दरवाजें व खिड़कियां दुरुस्त होनी चाहिए।

उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र में बिजली, पीने के पानी, साफ-सफाई की समूचित व्यवस्था ठीक ढंग से होनी चाहिए। इसके साथ-साथ सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए, इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों लगवाएं जाएं। इस अवसर पर पलवल के एसडीएम नरेंद्र कुमार, हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल के एसडीएम रणवीर सिंह, सीटीएम अप्रतिम सिंह व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त

Most Popular

To Top