CRIME

क्राइम ब्रांच ने ठगी के 11 मामलों को सुलझाने का दावा किया

नई दिल्ली, 03 मई (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच के सेंट्रल रेंज की पुलिस टीम ने भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर और नकली टीटीई बनकर ठगी करने और लूटपाट करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान संतोष, आशुतोष कुमार और अफरोज अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। इनके पास से 22 मोबाइल, 25 क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से 11 मामलों का खुलासा किया गया है।

एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि एएसआई उमेश कुमार को सूचना मिली थी कि रेलवे पैसेंजर को टारगेट करने वाला एक गैंग ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। यह गैंग यात्रियों को रेलवे का कन्फर्म टिकट दिलाने के बहाने टारगेट करता है। उस सूचना पर डीसीपी राकेश पावरिया की देखरेख में एसीपी पंकज अरोड़ा, इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज की टीम ने पूरी जानकारी इकट्ठा की और फिर एक आरोपित को गुरुग्राम के इफको चौक के पास से ट्रैक किया। उसकी पहचान की गई, पूछताछ में पता चला कि यह मेट्रो के अंदर घूमते थे और जो लोग ट्रेन से बिहार जाने वाले लग रहे थे। उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उन्हें कन्फर्म टिकट का भरोसा दे करके ठगते थे। इनको लोगों के बैग से जो डेबिट कार्ड मिलता, उसका पिन नंबर पीड़ित के पॉकेट डायरी में लिखे गए पिन का इस्तेमाल करके कैश भी निकाल लेते थे।

संतोष की निशानदेही पर उसके सहयोगी अफरोज और आशुतोष को भी डाबड़ी इलाके से पकड़ा गया। जो एटीएम से कैश निकालते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था। इसके पास से अलग-अलग बैंक के 11 मोबाइल और दो पैन कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने इस गैंग की गिरफ्तारी से 11 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।

(Udaipur Kiran) / सुशील

Most Popular

To Top