RAJASTHAN

मोदी सरकार में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट से लेकर गांव-शहर हर क्षेत्र में हुआ विकास – सीपी जोशी

5

जयपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी स्थित एलवा माता मंदिर, डूंगला में संगठनात्मक कार्यशाला को सम्बोधित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति कोई घर नहीं है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो। भाजपा की मोदी सरकार ने असंभव को भी संभव किया, जो सोचा नहीं था उससे ज्यादा करके दिखाया। मोदी सरकार में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट लेकर ग्रामीण व शहरी विकास तक हर क्षेत्र में विकास हुआ, देश को परिवार मानकर गरीब कल्याण से लेकर किसान सम्मान, महिला सशक्तीकरण और युवाओं के उत्थान के लिए काम किया। मां भारती के वैभव को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन का क्षण-क्षण लगा दिया। इसी का नतीजा है कि आज देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व पर विश्वास है, इसी विश्वास के चलते फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार जन-जन का नारा बन गया है। राजस्थान के हर बूथ पर भाजपा को बढ़त मिलेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के नारे को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ता अपना महत्व व जिम्मेदारी समझे। हर बूथ के एक-एक घर तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है और अपने बूथ पर रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जीत दिलानी है। पिछले दो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिन बूथों पर हमने सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की उसे आधार बनाकर वहां 370 प्लस करना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता को पांच साल सिर्फ वादे और नारे ही दिए। भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की ताकत से ही कांग्रेस की नाकारा सरकार को उखाड़ फैकने का काम हुआ है। अब डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मात्र तीन महिनों के अंदर ही कई बडे और ऐतिहासिक निर्णय लेकर जनता को राहत पहुंचाने का काम किया है। जनता देख रही है किस प्रकार विधासभा चुनाव के समय और लोकसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस सहित अनेक राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भाजपा में शामिल होने की होड़ लगी है, क्योंकि उन्हें भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है, भारतीय जनता पार्टी के पास नीति, नेता, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव है जबकि दूसरे राजनीतिक दलों के पास ना नीति है, ना नेता है, ना नीयत, ना कार्यकर्ता है और ना कार्यक्रम है। एक मजबूत नेतृत्व ही देश का विकास कर सकता है, जो सिर्फ भाजपा के पास है।

कार्यशाला में राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक, जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, भाजपा प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम, पूर्व विधायक ललित ओसवाल, छगन सिंह सिसौदिया, चित्तौड़ जिला प्रभारी हेमंत लाम्बा, ज़िला प्रमुख भूपेंद्र बडौली सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ फिर एक बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार के नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) /इंदू/संदीप

Most Popular

To Top