CRIME

पट्टा वितरण में घोटाले के आरोप को लेकर पार्षद ने पालिका चेयरमैन और जेईएन समेत तीन के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

भुसावर नगर पालिका

भरतपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले की भुसावर नगर पालिका के चेयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ एक पार्षद ने मामला दर्ज करवाया है। पार्षद का आरोप है कि चेयरमैन और नगर पालिका के कर्मचारियों ने फर्जी पट्टे बनाकर वितरण किए। इसके अलावा विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया। नगर पालिका के स्टोर का सामान बिना खरीदे ही उसके बिल उठा लिए गए।

नगर पालिका की चेयरमैन सुनीता देवी, ईओ योगेश कुमार पिप्पल, जेईएन सुरेश चंद और कंप्यूटर ऑपरेटर ओमदत्त गौड़ के खिलाफ पार्षद अमर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि 2021 से 2024 के बीच जो भी निर्माण कार्य और पट्टों से सम्बन्धित काम किए गए, वे पद का दुरूपयोग कर किए गए हैं। विकास कार्य के नाम पर कई निर्माण कार्य ऐसे हैं, जो सिर्फ कागजों में हैं। कोई भी विकास का काम नहीं किया गया और उनका भुगतान भी उठा लिया गया। नगर पालिका भवन के रिपेयर के लिए अलग-अलग निविदा जारी की गई। जिसकी लागत 15 लाख 46 हजार रुपए बताई गई। जबकि नगर पालिका में थोड़ा काम कर बंद कर दिया और सारा भुगतान उठा लिया गया। चेयरमैन और उसके साथियों ने मिलकर कई ऐसे घोटाले किए हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /रोहित/ईश्वर

Most Popular

To Top