Chhattisgarh

कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया द्वारा चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र।

भिलाई, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

सिसोदिया ने पत्र में कहा है कि मैं 19 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। इसके पूर्व मैं भारतीय सेना में कार्यरत रह कर देश की सेवा की। भूपेश ने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल से संबोधित किया जो पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम लोगों के बीच नफरत पैदा करता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्लीपर सेल बताना गलत है। स्लीपर सेल आतंकवादियों का समूह होता है। यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया गया है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने भूपेश बघेल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल

Most Popular

To Top