Haryana

कांग्रेस सब कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को सौंपी

– अब केंद्रीय समिति करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर गठित की गई सब कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। शनिवार को सौंपी गई इस रिपोर्ट में संभावित उम्मीदवारों का उल्लेख किया गया है। यह रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई संभावित उम्मीदवारों भी मौजूद रहे।

शनिवार को सब कमेटी में शामिल वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तथा मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात करके हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों के संबंध में अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी। कांग्रेस में लोकसभा उम्मीदवारों के चयन व टिकट आवंटन के मुद्दे को सभी गुटों ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है।

कई बार उम्मीदवारों की सूची पर मंथन बैठकें हो चुकी हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा सैलजा, रणदीप व किरण चौधरी के गुटों द्वारा उम्मीदवारों पर जब सहमति नहीं जताई गई तो हाईकमान ने सब कमेटी का गठन कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ा कि सब कमेटी की बैठकों के बीच हरियाणा कांग्रेस के कई नेता सोनिया गांधी से भी मिले।

नेताओं की गुटबाजी के चलते जहां कांग्रेस की सूची अटकी हुई है वहीं भाजपा के उम्मीदवार चुनाव प्रचार का एक-एक चरण पूरा भी कर चुके हैं। सोनिया व राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद सब कमेटी द्वारा अपनी सूची हाईकमान को सौंप दी गई है।

सूची सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि रिपोर्ट के बाद अब फैसला हाईकमान को लेना है।

रविवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है। इस बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल होंगे। इस बैठक में पंजाब व बिहार को लेकर चर्चा होगी। खड़गे अगर चाहेंगे तो हरियाणा की सूची भी इसमें रख सकते हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top