HEADLINES

कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया : खड़गे

कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया:मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर/जांजगीर चांपा, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के प्रचार के लिए मंगलवार को चांपा पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस की 55 सालों तक सरकार रही। हमने देश को मजबूत और ताकतवर बनाया। देश में लोकतंत्र की जड़ें हमने मजबूत की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। संविधान की रक्षा की। हमने तमाम वो काम किए जिसकी बदौलत आज मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार पर अब किसी को विश्वास नहीं रहा। कांग्रेस पार्टी ने 55 साल तक राज किया। क्या किसी का ‘मंगलसूत्र’ छीना, किसी को झूठी जांच में फंसाया। भाजपा के नेता अगर आपके पास आएं तो आप पूछो कि हमने जो 55 सालों में किया उसमें आपका क्या योगदान है। मनरेगा का काम हमने बढ़ाया। मजदूरों को प्रतिदिन 400 रुपये देने की स्कीम लेकर आए। हम इस देश में रहने वाले सभी गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा की स्कीम लाए। मोदी कहते हैं ये मोदी की गारंटी है। मैं कहता हूं आपकी पार्टी की क्या गारंटी है ये तो बताएं। हम तो कहते हैं कांग्रेस की गारंटी है। हम जब सत्ता में आएंगे तो जाति जनगणना कराएंगे।

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Most Popular

To Top