RAJASTHAN

धर्म की राजनीति नहीं करती कांग्रेस – ताराचंद मीणा

धर्म की राजनीति नहीं करती कांग्रेस - उदयपुर कांग्रेस प्रत्याशी

उदयपुर, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर के पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को राम की पुजारी और भाजपा को राम का व्यापारी कहा है। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने के संबंध में अपने बयान में आगे जोड़ा है कि हम तो बचपन से ही राम.राम कहते आए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य करने के आरोपों को स्वीकार करते हुए स्पष्ट कहा है कि वे बचपन से ही कांग्रेस विचारधारा के रहे हैं। कांग्रेस धर्म की राजनीति नहीं करती है। हालांकि उन्होंने भारत आदिवासी पाटी के सम्बंध में अपनी राय संगठन से जुदा रखी है। भारत आदिवासी पार्टी को उन्होंने युवाओं को गुमराह करने वाली पार्टी बताया हैए जबकि इसी पार्टी को कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर समर्थन दे रखा है।

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा रविवार को प्रेस से मुखातिब थे। यहां उदयपुर शहर के आरटीडीसी होटल में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने उदयपुर के कलेक्टर रहने के दौरान आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनका फोकस युवाओं को रोजगार, उच्च शिक्षा, उदयपुर से प्रशासनिक सेवाओं में भर्ती, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा, उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करना, खेल सुविधाओं का विकास, एयरपोर्ट को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण करने पर रहेगा ताकि गांवों से शहरों की ओर पलायन रुक सके।

बाहरी प्रत्याशी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे किसी का टिकट काटकर नहीं आए हैं। यहां के स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधित्व ने ही उनकी अनुशंसा की है। विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी के भी आने या जाने से संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस संगठन की विचारधारा समभाव की है। उनके जिला कलेक्टर कार्यकाल के दौरान उदयपुर के सबसे पीड़ादायी कन्हैया हत्याकाण्ड पर उन्होंने कहा कि वे उदयपुर के सम्पूर्ण समाज का धन्यवाद करते हैं कि इस हत्याकाण्ड के बाद कोई नकारात्मक घटना नहीं हुई, वर्ना उदयपुर दस साल पीछे चला जाता। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी की तरह ही भाजपा को भी झूठ की पार्टी बताया और कहा कि झूठ के पैर लम्बे नहीं होते। कांग्रेस सरकार के दौरान क्राइम रेट पर भाजपा हंगामा करती थीए अब भाजपा की सरकार में क्राइम रेट बढ़ा है, लेकिन इसकी चर्चा नहीं है।

पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहने पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के प्रयासों में कभी कोई कमी नहीं रहती, इसे जनता की उदासीनता ही माना जा सकता है। भाजपा के 400 पार के नारे पर ताराचंद मीणा ने फिर एक बार अपना पूर्व में दिया गया बयान दोहराया कि 400 पार नहींए इस बार भाजपा सदन से तड़ीपार जरूर हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सुनीता/ईश्वर

Most Popular

To Top