HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में जल्द घोषित होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार: रजनीश किमटा

शिमला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल की चार सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों का जल्द ऐलान लिया जाएगा। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। चारों लोकसभा सीटों पर पार्टी अपने सशक्त उम्मीदवारों को उतारेगी। इसे लेकर दिल्ली में एआईसीसी की बैठक में पहले दौर का मंथन पूरा हो चुका है।

प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने गुरूवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ साथ संभावित छह विधानसभा उप चुनावों में भी कांग्रेस पूर्व की भांति अपनी जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

रजनीश किमटा ने कहा कि हाल ही में सरकार व संगठन के बीच बनाई गई समन्वय समिति की बैठक जल्द होगी जिसमें सभी छोटे मोटे मसलों को सुधार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल से प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की और अब इसी तरह लोकसभा चुनावों में भी अपनी जीत का परचम लहरायेगी।

उन्होंने भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में कांग्रेस के प्रति अनाप शनाप बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि लोग भाजपा के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब इन चुनावों में देगी। यह पूछे जाने पर की भाजपा ने अपने दो प्रत्याशी घोषित कर प्रचार शुरू कर दिया है कि जवाब में किमटा ने कहा कि कांग्रेस सही समय पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है और कांग्रेस निश्चित तौर पर इन इन चुनावों में भी अपनी जीत का परचम लहरायेगी।

किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के अल्पकाल में ही अपनी मुख्य चुनावी गारंटियों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पहले ओपीएस लागू करने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए की गारंटी भी पूरी कर दी गई है। प्रदेश की माली आर्थिक स्थिति के बाबजूद सरकार ने पिछले साल भारी आपदा से प्रभावित लोगों को 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी कर प्रभावित कि पूरी मदद की।

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Most Popular

To Top