Madhya Pradesh

छतरपुर: टीकमगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश

छतरपुर:टीकमगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश

छतरपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को टीकमगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने छतरपुर पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक चतुर्वेदी के निज निवास खेलग्राम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक, मंडल और एनएसयूआई के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में कांग्रेस की जीत का संकल्प दिलाया।

बैठक में पंकज अहिरवार ने कहा कि पार्टी के एक-एक सिपाही को समाज के अंतिम छोर तक जाकर लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में की जा रही तानाशाही और अत्याचार की जानकारी देकर इससे मुक्त होने का उपाय बताना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश फूंकते हुए उन्हें संकल्प दिलाया की इस चुनाव में केन्द्र की भाजपा की सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेकना है। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में जा रहे कांग्रेसी नेताओं के लिए कहा कि जो लोग आज कांग्रेस को कमजोर समझकर हमारा साथ छोड़ रहे हैं वे किसी भितरघाती से कम नहीं हैं और उन्हें याद रखना चाहिए कि दलबदल करने वालों की कद्र किसी पार्टी में नहीं होती। छतरपुर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में हमें कड़ी मेहनत कर पार्टी के प्रत्याशी पंकज अहिरवार को भारी मतों से जीत दिलानी हैं, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित हैं अन्यथा आगे भी हमें भाजपा के अत्याचार को इसी तरह से सहना होगा। बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष्ज्ञ अनीश खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, अशोक मिश्रा, सियाराम रावत सहित महिला कांग्रेस की मातृशक्ति, सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

3 अप्रैल को टीकमगढ़ में नामांकन दाखिल करेंगे पंकज अहिरवार

बैठक के दौरान उपस्थिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल बुधवार को टीकमगढ़ लोकसभा के कांगेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार टीकमगढ़ के कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की विशेष मौजूदगी रहेगी। पटेल ने समस्त कार्यकर्ताओं से नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) /सौरभ भटनागर

Most Popular

To Top