Assam

कांग्रेस और सीपीएम का पूरे देश में सांठ-गांठ: डॉ. सरमा

Congress and CPM are together in entire country
Congress and CPM are together in entire country

गुवाहाटी, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सीपीएम केरल में एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ रही हैं, जबकि पूरे देश में दोनों का आपस में सांठ-गांठ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस यहां की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है, जो होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां के लिए सिर्फ टूरिस्ट है। वे टूरिस्ट की तरह यहां आकर यहां से अपना सीट सुरक्षित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि चुनाव राहुल गांधी वायनाड से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि उन्हें कोई सुरक्षित सीट लोकसभा चुनाव जीतने के लिए चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा आज केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमेशा ही संसद में अनुपस्थित रहते हैं। उन्हें जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। बस उन्हें अपना एमपी का पद सुरक्षित रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वायनाड के लोग राहुल को चुनाव में सबक सिखाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले के कारण विवाद खड़ा हो गया था। लोगों ने उनके उद्देश्यों और निर्वाचन क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे। इस चुनाव में यहां के लोग राहुल गांधी को अच्छी तरह सबक सिखा देंगे।

उन्होंने कहा कि 2026 में केरल में भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम लीग किसी को धमकी नहीं दे सकती है। यदि धमकी देती है तो उसे उठाकर पाकिस्तान फेंक देंगे। मुख्यमंत्री ने आज केरल में दो लोकसभा क्षेत्रों में बड़े-बड़े रोड शो में भाग लिया। उल्लेखनीय की राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top