Uttar Pradesh

गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Photo

– देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही उसको बचाना ही सबसे बड़ा मुद्दा : इमरान मसूद

सहारनपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के पर्व के चलते तीन दिन बाद निर्धारित समय 11 बजे से लाेकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मंगलवार को सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस के खाते में आई सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद ने नामांकन कराया।

नामांकन पत्र दाखिल कर इमरान ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और आईएनडीआईए गठबन्धन के बीच आमने-सामने की टक्कर है। एक बार वो जीते थे और इस बार कंफर्म है कि चुनाव हम ही जीतेंगे।

उन्होंने कहा इस वक्त देश में सबसे बड़ा मुद्दा संविधान को बचाने का है। देश भर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, इसलिए लोकतंत्र को बचाने के अलावा कोई और मुद्दा हो ही नहीं सकता है। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

इमरान ने कहा कि प्रदेशों के चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। देश में बेरोजगारी फैली है और नौजवान नौकरियों के लिए मारा-मारा फिर रहा है। देश में दो विचारधारा के ध्वजवाहक ही चुनाव मैदान में है और दोनों के बीच ही आमने-सामने की लड़ाई है। इंडिया गठबंधन चाहता है देश के अंदर लोकतंत्र रहे, देश के नौजवानों को रोजगार मिले और संविधान की रक्षा हो। इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन चाहता है कि व्यापारियों और उद्योगपतियों को जिस प्रकार से जीएसटी और आईटी के नाम पर डराया जा रहा है उससे निजात दिलाई जाए। इंडिया गठबंधन चाहता है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा और एक दूसरे से भाईचारा बढ़े, जबकि एनडीए गठबंधन इन सभी के विपरीत है।

इमरान मसूद ने कहा कि बीच का रास्ता निकालने वाली पार्टियाँ कहीं ना कहीं एनडीए गठबंधन को सपोर्ट कर रही है। बहुजन समाज पार्टी भी उन्हीं के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नीतियों के बारे में सभी लोग जानते हैं। मुझ पर आरोप लगाने से पहले बसपा नेताओं को अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए।

(Udaipur Kiran) /मोहन

/मोहित

Most Popular

To Top