Uttar Pradesh

आजमगढ़ में प्रतिदिन 1400 नये घरों तक पहुंचा रहे स्वच्छ जल

आजमगढ़ स्वच्छ जल

लखनऊ, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से दावा किया गया है कि आजमगढ़ में प्रतिदिन 1400 नये घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत आजमगढ़ जिले के ग्रामीणों के घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है।

राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के सोशल मीडिया के इंचार्ज राधाकृष्ण ने बुधवार को बताया कि हर घर नल से जल योजना में आजमगढ़ को भरपूर लाभ पहुंचाया गया है। आजमगढ़ में 68 प्रतिशत ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है, जिसमें अभी तक चार लाख 24 हजार 382 घरों तक नये नल कनेक्शन कराए गये हैं।

उन्होंने बताया कि आजमगढ़ को शत प्रतिशत शुद्ध पेयजल देने के लिए विभाग कार्य कर रहा है। आज तक स्वच्छ जलापूर्ति के आंकड़ों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। आगे भी जैसी सफलता मिलती जायेगी, उसे सभी से साझा करेंगे। घर घर नल और नल से शुद्ध पेयजल हमारा लक्ष्य है।

(Udaipur Kiran) / शरद /सियाराम

Most Popular

To Top