WORLD

नेपाल में चीनी गिरोह ने की एक साल के भीतर तीन हजार किलो सोने की तस्करी

– केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को भेजी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया

काठमांडू, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने गृह मंत्रालय को भेजी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नेपाल में सक्रिय चीनी तस्कर समूह ने एक साल के भीतर करीब तीन हजार किलो सोने की तस्करी की है। सोने की तस्करी मामले में सबसे अधिक माओवादी नेताओं के शामिल होने की बात कही गई है।

नेपाल में पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप के बाद सीआईबी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। करीब 6 महीने की जांच के बाद सीआईबी को पता लगा कि पिछले 12 महीने में नेपाल के रास्ते 2931 किलो सोने की तस्करी की गई है। इस जांच समिति का नेतृत्व कर रहे सीआईबी के एसएसपी दिनेश आचार्य ने बताया कि नेपाल में 90 प्रतिशत सोने की तस्करी चीनी गिरोह द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि सोने की तस्करी के लिए चीनी गिरोह ब्रेक शू, शेविंग मशीन, वाटर पम्प, स्मार्ट वाच, ई-सिगार सहित कई इलेक्ट्रानिक सामानों में सोना छिपाकर लाने का खुलासा हुआ है।

नेपाल में एक क्विंटल सोना पकड़े जाने के बाद हुई जांच में इस काम में चीनी गिरोह के सक्रिय होने और देश के बड़े नेताओं और मंत्रियों तक के शामिल होने की बात सामने आई थी। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक और सरकारी संरक्षण मिलने के कारण चीनी तस्कर गिरोह यह काम करता आया है और अभी भी जारी है। अब तक इस मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति के बेटे, पूर्व स्पीकर, उनके बेटे, कुछ मंत्रियों की ओर से चीनी गिरोह को संरक्षण देने और तस्करी में सीधे शामिल होने की बात कही गई है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें पूर्व स्पीकर से लेकर पूर्व मंत्री तक शामिल है।

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Most Popular

To Top