CRIME

चिनैनी पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे 189 गोवंश को बचाया

उधमपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । गोवंश तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान को जारी रखते हुए, पुलिस स्टेशन चिनैनी की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में 15 अलग-अलग गाड़ियों से 189 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया।

एक ही दिन में एक महिंद्रा पिकअप ट्रक के साथ 14 ट्रक पीएस चिनैनी के अधिकार क्षेत्र के तहत एनएचडब्ल्यू के विभिन्न स्थानों पर जाँच के उद्देश्य से रोके गए। उक्त वाहनों की भौतिक जांच करने पर उपरोक्त वाहनों में तस्करी के उद्देश्य से लादे गए 189 गोवंश पाए गए जोकि अवैध रूप से घाटी की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस सभी वाहनों को जब्त कर लिया तथा सभी गोवंश को मुक्त करा लिया गया। जबकि सड़क पर पुलिस पार्टी को देखकर सभी आरोपी व्यक्ति अपने वाहनों को सड़क पर छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने इस संबंध में पूलिस स्टेशन चिनैनी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत 15 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं और मामलों की आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) /रमेश

——-

Most Popular

To Top