Chhattisgarh

बलौदाबाजार : गिरौदपुरी मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

cm girodpuri dham

– गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद

बलौदाबाजार, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शनिवार को बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा- अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़ वासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुतुबमीनार से ऊंचे जैतखाम में पहुंचकर पूजा की, साथ ही ऊपर से दूरबीन की सहायता से प्रकृति के नजारे का आनंद लिया। इस अवसर पर भंडारपुरीधाम गुरु गद्दीनशीन बालदास भी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले का आज अंतिम दिन है। यह मेला 14 मार्च से प्रारंभ हुआ था।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, दयाल दास बघेल, पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व संसदीय सचिव सनम जागड़े,पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय,आई जी अमरेश मिश्रा,कलेक्टर के एल चौहान,एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में राजमहन्त, संत और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद

Most Popular

To Top