Assam

कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री: गौरव गोगोई

CM can do anything to save his chair: Gaurav

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा अपनी गद्दी बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह असम की जमीन ले भी सकते हैं और असम की जमीन दूसरों को दे भी सकते हैं। वह दूसरों को लाकर असम में बसा भी सकते हैं, असम के लोगों को बाहर भी भेज सकते हैं।

गौरव गोगोई बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से वार्ता कर रहे थे। कांग्रेस नेता गोगोई ने आरोप लगाया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने बराक घाटी की जमीन मणिपुर और मिजोरम को देने की बात कही है। उन्होंने चकमा-हाजोंग को अरुणाचल से लाकर यहां बसने की कोशिशें शुरू की हैं। मुख्यमंत्री का कोई भी ठौर-ठिकाना नहीं है। गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी दरअसल खतरे में है। पार्टी के अंदर जबरदस्त खींचतान चल रहा है। पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता खुलकर चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोरहाट में मुख्यमंत्री ने साइकिल चलाने, नाचने से लेकर तमाम कुछ किया लेकिन नतीजा रिजल्ट के साथ सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि नगांव में मुख्यमंत्री ने कई तरह के हथकंडे अपनाए लेकिन कोई असर होते नहीं दिख रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top