Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा: युवा पशुप्रेमी वन्यजीवों को दे रहे जीवनदान, अभी तक 50 हजार सर्पो का कर चुके रेस्क्यू

छिंदवाड़ा,16 मार्च (Udaipur Kiran) । अतुल तुर्के और अभिषेक ठाकुर छिंदवाड़ा के ये वो दो नाम है जिन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नही है। शहर का शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इन दो सर्प मित्रों को नही जानता होगा। शहर में आज कही भी विषैले वन्य जीव जंतु विशेष का सर्प दिखाई पड़ते ही लोग अतुल और अभिषेक को फोन लगाते है। वही दूसरी तरफ दिन हो या रात समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले ये दोनो सर्प मित्र अपनी जान की परवाह किए बिना सूचना मिलते ही बिना देर किए मौके पहुंचते है और विषैले वन्य जीव जंतुओं को नया जीवनदान देने के साथ साथ लोगों को इनके डर से मुक्ति दिलाने का काम कर रहे है।

ज्ञात हो कि अतुल और अभिषेक विगत कई वर्षों से इस कार्य में जुटे हुए है, अब तक विभिन्न प्रजातियों के 50 हजार से ज्यादा सर्पों का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुके है। आप को बता दें कि ये दोनों अपने खर्चे पर निशुल्क कार्य को अंजाम दे रहे है। इस कार्य के लिए न तो इनको कही से कोई मानदेय मिलता है न कोई मदद। लेकिन यदि कही कोई स्वयं से इन्हें जो कुछ भी राशि देता है उसे ये अपने पास रख लेते है, जो कार्य ये कर रहे है वो वाकई में काबिले तारीफ है।

(Udaipur Kiran) /संदीपसिंह चौहान/नेहा

Most Popular

To Top