Madhya Pradesh

छतरपुर:महिलाओं ने दिया धरना , कहा- गांव के भीतर नहीं बिकने देंगे शराब

छतरपुर:महिलाओं ने दिया धरना , कहा- गांव के भीतर नहीं बिकने देंगे शराब

छतरपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गंज में सोमवार की सुबह गांव की आधा सैकड़ा से अधिक महिलाएं शराब दुकान के बाहर धरने पर बैठक गईं। महिलाओं का कहना था कि अब से वे गांव में शराब का विक्रय नहीं होने देंगी। दरअसल गांव में शराब दुकान होने के कारण ज्यादातर लोग शराब का नशा करते हैं और उनकी इस आदत का खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है, इसी के चलते महिलाओं में शराब दुकान के प्रति नाराजगी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से गांव में शराब ठेके के नए अनुबंध के तहत दुकान खुलना थी, जब यह जानकारी गांव की महिलाओं तक पहुंची तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और महिलाएं एकजुट होकर दुकान के बाहर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब से वे गांव में न तो अवैध तरीके से शराब का विक्रय होने देंगी और न ही वैध दुकान को संचालित होने देंगी।

गौरतलब है कि ग्राम गंज में जिस स्थान पर शराब दुकान हैं वहां से दिन भर गांव की महिलाओं को निकलना पड़ता है। मार्ग के बीचों-बीच शराब दुकान होने के कारण दिन भर यहां शराबियों का जमावड़ा रहता है जिस कारण से भी महिलाओं को परेशानी होती है। इसके अलावा शराब के मद में चूर होकर कई लोग गाली-गलौज और लड़ाई झगड़ा करते हैं। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शराब दुकान खेली तो वे उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगी।

कारारागंज की महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

दूसरी ओर अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करारागंज में भी महिलाओं द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया गया। यहां की महिलाओं ने भी गांव में शराब दुकान खोले का विरोध किया और घंटों तक नारेबाजी करती रहीं। गांव की दर्जनों महिलाएं अपना काम छोड़कर इस मुहिम से जुड़ गईं। महिलाओं का कहना था कि शराब का विक्रय होने से हमारे घरों के पुरुषों के साथ-साथ बच्चे भी नशे के आदि हो रहे हैं और गांव में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

(Udaipur Kiran) /सौरभ भटनागर

Most Popular

To Top