Uttar Pradesh

बेरु बाबा मंदिर में हुआ छड़ीमार हुरंगे का आयोजन, जमकर हुआ हास-परिहास

मथुरा, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के मांट गांव में बेरु बाबा मंदिर में सोमवार छड़ीमार हुरंगे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी जाति व सम्प्रदाय के लोगों ने जमकर होली का लुफ्त और रसिया गायन पर हास-परिहास हुआ।

सोमवार को बसौड़ा मनाने के साथ ही बेरु बाबा मंदिर पर हुरंगा का आयोजन हुआ। हुरंगा के आखिर में परम्परागत तरीके से झंडी पकड़ने की रस्म की गई, हुरियारे मानसिंह ने झंडी लेकर हुरंगा मैदान में दौड़ लगाई, जिसे दो हुरियारिनों ने संयुक्त रूप से पकड़ लिया। इसके बाद इन्होंने बेरु बाबा के दर्शन किये और हुरंगा कमेटी ने इन हुरियारिनों के साथ साथ सभी हुरियारिनों को सम्मानित किया।

विदित रहे कि बेरु बाबा की जन्म स्थली मांट में करीब 200 वर्षों से हुरंगे का आयोजन होता चला रहा है। बस समय के साथ साथ इसका स्थान परिवर्तन होता रहा है। वर्तमान में बेरु बाबा मंदिर पर इसका आयोजन होता है। जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग आते हैं। मांट के हुरंगा की खास बात यह रही है कि इसमें सभी जाति व सम्प्रदाय के लोग एक साथ हुरंगा खेलते हैं और यहां के बुजुर्ग परम्परागत होली के रसिया गाते हैं। हुरंगा की शुरुआत में पुरुष होली रसिया गाते हैं और फिर हुरियारिन रसिया गाती हैं, जमकर हास परिहास होता है।

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Most Popular

To Top