HEADLINES

सीबीआई ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के फील्ड अफसर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)

नई दिल्ली, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 18 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के फील्ड अफसर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामला अलीगढ़ के पाली रजापुर शाखा का है। सीबीआई ने हाथरस में दोनों आरोपितों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इसमें फील्ड अफसर मोहित अग्रवाल और एक वेतनभाेगी कर्मी नरेंद्र बाबू का नाम शामिल है।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप था कि केसीसी ऋण खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया था और कथित तौर पर बैंक ने उस खाते में 10,03,232 रुपये (लगभग) की बकाया राशि की गलत गणना की थी। शिकायतकर्ता के पिता के केसीसी ऋण खाते की बकाया राशि का निपटान करने के लिए आरोपित द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। यह भी आरोप लगाया गया कि फील्ड अफसर ने बकाया केसीसी ऋण राशि का निपटान करने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर दो नए केसीसी ऋण खाते खोले और पुराने केसीसी ऋण खाते में 8 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये हस्तांतरित किए। आरोपित फील्ड अफसर ने इस काम के लिए शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

इसके बाद आरोपित ने रिश्वत की मांग घटाकर 18,000 रुपये कर दी। आरोपित फील्ड अफसर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की यह राशि बैंक शाखा में तैनात एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सौंपने का निर्देश दिया। उसी दाैरान सीबीआई ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top