CRIME

पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज

बरेली, 03 मई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना इलाके में एक विवाहिता की फरसे से काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस का शक उसके पति पर गया, जो फरार है। पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत परिवार के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बहेड़ी क्षेत्र के रिछा निवासी जफर अली ने अपनी बेटी फराह (22) की शादी दो साल पहले नवाबगंज के जयनगर के रहने वाले मकसद अली से की थी। आरोप है कि मकसद शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को कम दहेज के लिए ताना देकर प्रताडि़त करता था। इसी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार की दोपहर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था लेकिन शाम को घर में सन्नाटा पसर गया। पड़ोस के लोगों ने उत्सुकतावश सन्नाटे की वजह जानने के लिए घर के अंदर प्रवेश किया तो बेड पर फराह की लाश पड़ी थी। पास में ही खून से सना फरसा भी मिला। फराह की हत्या की सूचना पर उसके परिजन और पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा भी पुलिस टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद किसी को भी घर के भीतर नहीं जाने दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि घर में टूटी चूड़ियां पड़ी थीं। चप्पल दरवाजे पर थी और दीवारों पर भी खून लगा था। बिस्तर खून से सना हुआ था। घर के हालात देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फराह अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से काफी जूझी और भागने के लिए पूरे घर में दौड़ी। जब वह पस्त होकर बिस्तर पर गिरी तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। फराह का पति मकसूद अली फरार है। वह चारपाई बेचने का काम करता था और अब उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। दोनों की कोई संतान नहीं थी।

मकसद अली के पत्नी फराह के साथ खराब रिश्ते और परिजनों की तरफ से दहेज हत्या का आरोप लगाए जाने से पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। परिजनों की मानें तो मकसूद ने फराह से दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की थी। इसके लिए उसे मारता-पीटता था।

शुक्रवार को विवाहिता के परिजनों ने नवाबगंज कोतवाली पहुंचकर विवाहिता के पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

(Udaipur Kiran) /देश दीपक /दिलीप

Most Popular

To Top