CRIME

36 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज धराया, दो बाइक जब्त

शराब के साथ शराब

सर्च अभियान के दौरान एसएसबी को मिली सफलता

नवादा, 21 मार्च(हि .स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है । गुरुवार को पुलिस ने इलाके में सख्त कार्रवाई की है। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जमुई एवं गिरिडीह जिला के सीमावर्ती इलाके में एसएसबी के जवानों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एसएसबी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एसएसबी के जवानों ने कौआकोल पुलिस के सहयोग से 36 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने धंधेबाज की दो बाइक भी जब्त किया है जबकि एक शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला के गांवा थाना के राजोखार गांव निवासी स्वर्गीय छोटी साव के पुत्र चांदो साव के रूप में की गई है। जो बाइक पर शराब लादकर जंगली रास्ते से कौआकोल में होली पर्व को लेकर शराब खपाने ले जा रहा था। जिसे पुलिस जवानों के द्वारा हदहदबा जाने वाली पनसगवा जंगली रास्ते में छापेमारी कर गिरफ्तार एवं बरामद किया गया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने जब्त बाइक,शराब एवं धंधेबाज को कौआकोल पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top