Madhya Pradesh

बसपा ने भिंड से देवाशीष जरारिया को घोषित किया उम्मीदवार

बसपा ने भिंड से देवाशीष जरारिया को घोषित किया उम्मीदवार

भिंड, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के अलवर में बहुजन समाज पार्टी (बसबा) की सुप्रीमो मायावती के सामने बसपा की सदस्यता ले ली। सदस्यता लेने के कुछ ही घंटे बाद बसपा ने भिंड सीट से उन्हें उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने देवाशीष जरारिया को उम्मीदवार बनाया था। बीते चुनाव में देवाशीष जरारिया और भाजपा की संध्या राय के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, देवाशीष जरारिया को दो लाख से अधिक वोटो से मात मिली थी और संध्या राय इस चुनाव में विजयी होकर दिल्ली पहुंची थी। पिछले पांच साल से देवाशीष ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति करते आ रहे थे। विधानसभा चुनाव में देवाशीष जरारिया ने टिकट की मांग की थी, तब पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी, लेकिन जब कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया तो उनका दर्द फूट पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। देवाशीष एक सप्ताह से बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय के नेताओं के संपर्क में थे। देवरिया ने बुधवार को ही अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा और बसपा में शामिल हो गए।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top