RAJASTHAN

बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने दस महीने बाद फिर से पकड़ा मानसिक रोगी

बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने दस महीने बाद फिर से पकड़ा मानसिक रोगी

जैसलमेर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। जब पकड़ा तब बीएसएफ के जवान चौंक गए, क्योंकि यही युवक दस महीने पहले भी इसी इलाके में पकड़ा गया था। तब पुलिस ने इसको इसके घर छत्तीसगढ़ भेज दिया था। एक बार फिर इस युवक का सरहदी इलाके में पकड़ा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए सवालिया निशान बन गया है।

सीमा सुरक्षा बल पकड़े गए युवक रविदास उर्फ पिंटू से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक पागलों जैसी हरकतें कर रहा है। दस महीने बाद एक बार फिर सरहद पर पकड़े जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से देख रही हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के पास घोटारू इलाके में एक युवक को घूमते हुए पकड़ा। युवक का नाम रविदास है और वो छत्तीसगढ़ का निवासी है। युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सरहद के प्रतिबंधित इलाके में घूमते पाए जाने पर युवक से यहां तक आने का कारण पता किया जा रहा है।

10 महीने पहले भी इसी इलाके में पकड़ा था

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान सरहद के घोटारू इलाके में जून 2023 में इसी युवक को घूमते हुए सीमा सुरक्षा बल की 173 बटालियन के जवानों ने पकड़ा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पिंटू रविदास निवासी छत्तीसगढ़ बताया था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूछताछ के बाद युवक को रामगढ़ पुलिस के हवाले किया था। रामगढ़ पुलिस ने संदिग्ध लग रहे युवक को संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) को सौंपा था। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद इसको पागल समझ पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने इसके परिजनों की तलाश कर इसे घर भेजा था। यही युवक 10 महीने बाद दुबारा इसी प्रतिबंधित इलाके में कैसे पहुंचा इसको लेकर पूछताछ लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/संदीप

Most Popular

To Top