RAJASTHAN

शाहपुरा में बम मिले, फैली सनसनी, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में

शाहपुरा में बम मिले, फैली सनसनी, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
शाहपुरा में बम मिले, फैली सनसनी, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
शाहपुरा में बम मिले, फैली सनसनी, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में

शाहपुरा, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । शाहपुरा नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को तीन ग्रेनेड बम मिलने से फैली सनसनी फैल गयी। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ंके मौके पर पहुंचने व किसी भी प्रकार की घटना न होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

नगर परिषद की ओर से आसींद रोड पर मोडा की नाड़ी में चल रहे शहरी मनरेगा कार्य के दौरान ये बम मिले। महिलाएं खुदाई का कार्य कर रही थी उसी दौरान एक प्लास्टिक कट्टे में तीनों ग्रेनेड बम मिले। महिलाएं इसे लोहे की गेंद समझ खेलने लगी। किसी के बम की बात कहने पर मेट ने नगर परिषद प्रशासन व जमादार को सूचित किया। परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने मौके पर पहुंच कर देखा व पुलिस को सूचना दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा शाहपुरा पुलिस थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। तीनों बम को पुलिस के कब्जे में लेकर मौका निरीक्षण कर श्रमिकों से जानकारी ली। बाद में उसी स्थान पर दो फीट और खुदाई करायी गयी। खुदाई में कुछ न मिलने पर पुलिस भीलवाड़ा से फोंरेसिंक टीम व बम निरोधक दस्ते को बुलवाया।

पुलिस ने तीनों बमों को सुरक्षित रखा दिये है। पुलिस ने मिट्टी के भी सेंपल लिये है। पुलिस ने तीनों बमों को यहां सतर्कता से सुरक्षित रखवा लिया है और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। भीलवाड़ा से एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम व बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अब यह भी पता लग रही है कि यह बम कितने पुराने हैं और किसके द्वारा यहां छुपाए गए थे।

(Udaipur Kiran) /मूलचन्द पेसवानी/संदीप

Most Popular

To Top