Madhya Pradesh

धार: निसरपुर जनपद शिक्षा केंद्र का ब्लाक अकादमिक समन्वयक तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

धार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर लोकायुक्त ने निसरपुर जनपद शिक्षा केंद्र के ब्लाक अकादमिक समन्वयक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित समन्वयक द्वारा समूह के संचालन के लिए मिलने वाले 12 हजार रुपये प्रति माह में से हर माह तीन हजार रुपये देने की मांग की गई थी। पहली किस्त देते हुए रंगे हाथ पकड़ाया। आरोपित के खिलाफ भष्टाचार अधिनियम के प्रकरण दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक आरडी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दशरथ बामनिया (32 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रसवा ब्लाक निसरपुर ने लाेकायुक्त को शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी सीमा बामनिया वर्ष 2017 से ग्राम रसवा विकासखंड निसरपुर में शाप्रावि और आंगनबाड़ी में गायत्री स्वसहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन दिया जा रहा है। मध्याह्न भोजन के लिए गेहूं एवं चावल शासन द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त 12 हजार रुपये प्रति माह शासन द्वारा तेल, दाल, मसाले, सब्ज़ी, लकड़ी आदि के लिए समूह को दिए जाते हैं। आरोपित ब्लाक अकादमिक समन्वयक बृजमोहन गर्ग द्वारा उक्त राशि के बदले 3000 रुपये प्रतिमाह देने की मांग की गई। आरोपित समन्वयक ने कहा कि राशि नहीं देने पर समूह द्वारा चलाए जा रहे मध्याह्न भोजन के संबंध में खराब रिपोर्ट भेज दूंगा। तुम्हारी पत्नी का समूह से नाम हटवा दूंगा। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की जिसमें वह सही पाई गई। इसके बाद आरोपित समन्वयक बृजमोहन गर्ग को रंगे हाथो पकड़ने की योजना बनाई गई। शुक्रवार को दोपहर में साढ़े बारह बजे आरोपित गर्ग कुक्षी के बायपास के पास मनावर चौराहा पर रिश्वत के तीन हजार रुपये लेने आया। लोकायुक्त की टीम ने गर्ग को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद कुक्षी के रेस्ट हाउस ले जा कर आगे की कारवाई। भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) / नेहा / उमेद

Most Popular

To Top