Haryana

सोनीपत: सरसों की खरीद में आनाकानी पर भाकियू ने किया प्रदर्शन

30 Snp-  सोनीपत: गन्नौर अनाज मंडी में फसल की जांच करते भाकियू चढूनी युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पहल साथ में किसान।

सोनीपत, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । गन्नौर की अनाज मंडी में हैफेड द्वारा शनिवार को सरसों की फसल की सरकारी खरीद में आनाकानी करने पर मंडी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने विरोध किया। किसानों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों द्वारा उनकी फसल को खरीदने से मना कर दिया जाता है।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पहल ने कहा कि सरसों की खरीद कर रही एजेंसी के अधिकारियों द्वारा किसानों की फसलों को खराब बता कर उनकी खरीद नहीं की जा रही है। किसानों की सरसों की फसल को एजेंसी के अधिकारी नमी बता कर नहीं खरीद रहे। जबकि वही फसल जब मार्केट कमेटी की मशीन में जांच करवाई जाती है ताे उसमें नमी कम मिलती है।

मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकतर किसानों की सैंपल पास मिले हैं। जिसके चलते मंडी में पहुंच कर एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करना पड़ा है। जब नारेबाजी की गई तो इसके बाद अधिकारी आए और उन्होंने फसलों की खरीद शुरू कर दी। विरेंद्र पहल ने चेताया कि यदि किसानों की फसल को खरीदने के साथ उनका उठान नहीं करवाया गया तो यूनियन रविवार को अनाज मंडी में पहुंच कर मुख्य गेट पर ताला जड़ देगी।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top