Uttar Pradesh

इलेक्टोरल बॉन्ड में भाजपा के घोटाले का हुआ पर्दाफाश : अजय राय

जौनपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता मसरूरा जावेद के निधन पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पाराकमाल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई को वसूली एजेंट बना दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में कई सौ करोड़ का घपला कर भाजपा पूरी तरह बेनक़ाब हो गई है।भाजपा के सहयोगी दलों के लोग उनके एलायंस से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मजबूती से लड़ने की भी बात उन्होंने कही। यह बात अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में हत्या से सूबे में शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इसका असर सीधे मूल्यांकन पर पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट बंधाई की पात्र हैं कि उनके दखल से बॉन्ड घोटाले में 500 करोड़ का पर्दाफाश हुआ है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अजय राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर बड़े उद्योग घरानों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों से छापा मारी कराई जाती है। फिर उनसे हजारों करोड़ रुपये का चंदा मांगा जाता है। सांसद डिंपल यादव के ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के वकालत पर कहा कि राहुल गांधी यह मांग पहले ही रख चुके हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का खौंफ यूपी सरकार पर साफ़ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।

वहीं अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि वहां की जनता खुद मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जनता ऊब चुकी है। वो झूठा आकड़ा बताने में माहिर हैं।

कांग्रेस के मोनोफेस्टो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का घोषणा-पत्र जनता के लिए ही समर्पित होगा। पार्टी के वर्किंग कमेटी के बैठक में पंच सूत्री फ़ार्मूला तैयार हो रहा है। जौनपुर से कृपा शंकर सिंह को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उनर भ्रष्टाचार का आरोप है, लेकिन भाजपा के वॉशिंग मशीन में चले जाने से पाप धुल जाता है।

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/आकाश

Most Popular

To Top