Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरनगर में भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने किया नामांकन

अपना नामांकन पत्र जमा करते भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर पहुंचे।

मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में उन्होंने रालोद मुखिया रहे अजित सिंह को हराया था। इस बार फिर से भाजपा ने डॉ. संजीव बालियान पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर पहुंचे।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जी-जान से जुट जाओ। इस बार भाजपा की सीटें 400 पार हो जाएगी। भाजपा उम्मीदवार ने अपने कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, भाजपा नेता देवव्रत त्यागी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, वैभव त्यागी आदि उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इसी तरह से सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. कुलदीप/मोहित

Most Popular

To Top